हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रविवार को भी वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं। आज पूरे दिन में 31 सेंटरों पर 14400 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें एक ही सेंटर पर कोवैक्सीन लगेगी, जबकि 30 सेंटरों पर कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के बाद कोविशील्ड की 8350 पहली और 4850 सेकेंड डोज लगेंगी। इसी प्रकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1200 लोगों को डोज लगेगी
स्वास्थ्य विभाग के शेड्यूल के अनुसार, रविवार को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में 200 डोज कोवैक्सीन की लगेंगी, जबकि कोविशील्ड की पहली और दूसरी दोनों डोज लगवाई जा सकती हैं। सीएचसी कोसली, सीएचसी मीरपुर, सीएचसी गुरावड़ा, गांव खोरी रेलवे स्टेशन माल गोदाम, सीएचसी बावल, सीएचसी नाहड़, पीएचसी भाड़ावास, पीएचसी गंगायचा अहीर, गांव गोकलगढ़, सेक्टर-6 धारूहेड़ा, गांव महेश्वरी पंचायत भवन, पीएचसी मसानी, पीएचसी फतेहपुरी, गांव बेरली खुर्द, पीएचसी डहीना, गांव बोड़िया कमालपुर, गांव घासेड़ा, पीएचसी भोतवास अहीर, पीएचसी सीहा, गांव मूंदी, पीएचसी बासदूदा, पीएचसी कसौला, सब सेंटर बगथला, सब सेंटर बोलनी, गांव रतनथल, गांव बेहरमपुर, रेवाड़ी की मक्खन लाल धर्मशाला, सेक्टर-1 स्थित श्री श्याम मंदिर, यूपीएचसी आकेड़ा में वैक्सीनेशन होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.