पुलिस की कार्रवाई:भटसाना में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

रेवाड़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने गांव भटसाना में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से देसी शराब की 13 बोतल बरामद करके उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रविवार की रात को सूचना मिली थी कि गांव भटसाना निवासी महिपाल गांव में ही अवैध रूप से शराब बेचता है। सूचना के पश्चात पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश कार्रवाई करते हुए आरोप को वहां से भागते समय पकड़ लिया। इसके बाद तलाशी ली गई तो देसी शराब की बोतल, अद्धे और पव्वे बरामद हो गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।