देशभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच इससे बचाव के इंतजाम के साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा हैं। क्योंकि कई नामी विशेषज्ञ भी बता चुके हैं कि दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ओमिक्रॉन से खतरा कम है। यही कारण है कि पिछले दो दिनों के भीतर रेवाड़ी में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। पिछले 3 माह से सुस्त पड़े वैक्सीनेशन अभियान ने फिर से रफ्तार पकड़ी है। रेवाड़ी में पहले की तरह कई अतिरिक्त जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है।
बता दें कि रेवाड़ी में अभी तक 97 प्रतिशत यानि 6 लाख 77 हजार 855 लोगों ने पहली डोज, जबकि 57 प्रतिशत यानि 4 लाख 2 हजार 568 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। हाल ही में वैक्सीनेशन को लेकर रुचि दिखाने वाले लोगों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोग शामिल हैं, क्योंकि ज्यादातर बुजुर्ग पहले ही दोनों डोज से कवर हो चुके हैं। 10 दिन पहले तक चुनिंदा जगह ही वैक्सीन सेंटर बनाए गए थे, लेकिन अब फिर से 20 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर चालू किए गए हैं। गांवों में भी टीमें भेजकर लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है, ताकि ओमिक्रॉन के खतरे को कम किया जा सके।
दूसरी डोज का अंतर काफी ज्यादा
अगस्त और सितंबर माह में रेवाड़ी में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था, जिसमें बड़ी आबादी को पहली डोज से कवर किया गया था। उसके बाद दूसरी डोज का समय पूरा होने के बाद भी बहुत से लोग डोज लगवाने नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से धीरे-धीरे वैक्सीनेशन अभियान धीमा पड़ गया। दूसरी डोज का अंतर काफी ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग ने अगले कुछ दिनों का प्लान तैयार किया है, जिसके तहत उन लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, जिनकी दूसरी डोज काफी लंबे समय से ड्यू चल रही है। ऐसे लोगों को फिर से फोन पर मैसेज भेजने के साथ ही गांवों में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं।
आज यहां लगेगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के शेड्यूल अनुसार मंगलवार को जिले में जीएच रेवाड़ी, एसडीएच कोसली, सीएचसी खोल, सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी नाहड़, सीएचसी बावल, गांव जाट, ततारपुर, काकोड़िया, नयागांव जाट, हुडा डिस्पेंसरी सेक्टर-4, यूपीएचसी कुतुबपुर, यूपीएचसी राजीव नगर, बीएमजी मॉल, यूपीएचसी आकेड़ा, पीएचसी डहीना, पीएचसी जाटूसाना, पीएचसी फतेहपुरी, गांव बीकानेर, गांव गोकलगढ़, गांव चांदावास, पीएचसी धारूहेड़ा, पीएचसी मसानी, पीएचसी भाड़ावास, पीएचसी संगवाड़ी, सब सेंटर राजगढ़, सब सेंटर बेरवाल, सब सेंटर मोहनपुर, सब सेंटर भड़ंगी, सब सेंटर खंडोड़ा, सब सेंटर टांकड़ी, पीएचसी बासदा, पीएचसी सीहा, सब सेंटर जैनाबाद, सब सेंटर प्राणपुरा, सब सेंटर लुहाना, गांव जाडरा, पीएचसी गुडियानी व पीएचसी बव्वा में कोरोना से बचाव के लिए पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। इन जगहों पर बिना अग्रिम बुकिंग के टीका लगवाया जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.