मेले का अवलोकन:खोल खंड में लगे अंत्योदय मेले से सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया दौरा

रेवाड़ीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सोमवार को द्वितीय चरण में जिला के खंड खोल में अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। मेले का अवलोकन करते हुए एडीसी आशिमा सांगवान ने कहा कि अंत्योदय मेले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेवारी बनती है कि वे अपने आस-पास के चिन्हित परिवारों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें ताकि उनकी आय को एक लाख रुपए से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार किया जा सके। मेले में एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेणूबाला, बीडीपीओ करतार सिंह, जोनल अधिकारी अनिल कुमार सहित योजना से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।