हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में मामूली-सी बात पर रंजिश पाले एक शख्स ने दूसरे को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। उसने युवक के शरीर पर शराब छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रोहतक PGIMS में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 3 नामजद समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ में रोहतक रोड पर साखौल स्थित बैरागी चौपाल के पास सुरेश उर्फ पप्पू का घर है। घर के पास ही गांव लोवा माजरा निवासी भांडू ने वाटर सप्लाई का कार्यालय खोला हुआ है। कुछ दिन पहले भांडू के साथ काम करने वाला भापड़ौदा निवासी काला ट्रैक्टर में तेज आवाज में म्यूजिक बजाते हुए घर के पास से गुजर रहा था।
सुरेश ने उसे म्यूजिक की आवाज कम करने के लिए कहा। उस दिन तो काले ने कुछ नहीं कहा, लेकिन इसी बात की उसने खुन्नस पाली हुई थी। रविवार को भांडू उसे बुलाकर अपने साथ कार्यालय में ले गया। वहां भांडू के अलावा काला, इस्माइला निवासी जोनी और 2 अन्य युवक बैठकर शराब पी रहे थे।
सुरेश भी उनके साथ बैठ गया। फिर काले ने म्यूजिक की आवाज मंदी करने को लेकर हुई उस दिन की बात का जिक्र छेड़ दिया। बात ही बात में उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। इतनी देर में एक शख्स ने उसे जिंदा जलाने की बात की और दूसरे शख्स ने शराब से भरी बोतल उसके शरीर पर डाल दी। फिर काले ने माचिस जलाकर उसे आग के हवाले कर दिया। उसके बाद आरोपी फरार हो गए। सुरेश जलता हुआ ही बाहर आया।
चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई संजय व राहगीर ने पानी डालकर आग बुझाई। परिजन उसे तुरंत बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने 3 नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.