हरियाणा के रेवाड़ी जिले से कोरोना की तीसरी लहर के बीच सुखद खबर है। वैक्सीनेशन के मामले में पिछले एक सप्ताह में काफी हद तक सुधार ही नहीं, बल्कि किशोरों के वैक्सीनेशन का 42.80% टारगेट पूरा हो चुका है।
18 प्लस की 100 फीसदी से ज्यादा आबादी पहली डोज से कवर हो चुकी है। जबकि दूसरी डोज लगवाने में अभी 15 प्रतिशत आबादी अछूती है। हालांकि जिस तेजी के साथ रोजाना वैक्सीनेशन हो रहा है। उससे साफ है कि दूसरी डोज के मामले में भी रेवाड़ी जल्द ही 100 फीसदी आबादी के टारगेट को पूरा कर लेगा।
बता दें कि रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से 15 से 18 आयु वर्ग के 65 हजार 500 किशोरों को टीके लगाने का टारगेट मिला हैं। जिले में 3 जनवरी से किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। पहले 5 दिन 3 से 7 जनवरी तक कुल 30 हजार 114 यानी 42.48% किशोरों को कोवैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। अगले 5 दिन में किशोरों की बची हुई आबादी का टारगेट पूरा किया जाएगा।
13 लाख 60 हजार 839 डोज लगी
देशभर के साथ रेवाड़ी जिले में भी 16 जनवरी 2021 को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। जिले में अभी तक 13 लाख 60 हजार 839 डोज लगाई गई हैं, जबकि 18 प्लस की 100% वयस्क आबादी को पहली डोज दिसंबर में ही लग चुकी है। फिलहाल 105.29 वयस्क आबादी को पहली डोज और 85.07 को दूसरी डोज लग चुकी है। दूसरी डोज से अभी 15% आबादी अछूती है। दिसंबर तक रोजाना लगने वाली वैक्सीन का टारगेट 10 हजार से भी कम था, लेकिन पिछले 4 दिनों में रोजाना लगने वाली वैक्सीन का आंकड़ा 15 हजार पार पहुंच रहा है। इसमें 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर भी शामिल हैं।
सख्ती के बाद दिखी भीड़
1 जनवरी से हरियाणा में दोनों डोज लगवाए बगैर सार्वजनिक स्थानों के अलावा बस, ट्रेन, होटल, बैंक, पेट्रोल पंप पर एंट्री बैन है। 31 दिसंबर तक सिर्फ 78% आबादी ने ही दूसरी डोज लगवाई थी, जो 7 दिन बाद बढ़कर 85.07% पर पहुंच गई। दूसरी डोज के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। इससे साफ है कि फरवरी के पहले सप्ताह तक दूसरी डोज के मामले में भी रेवाड़ी जिला 100% का आंकड़ा पूरा कर लेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.