रेवाड़ी के 3 लोगों की जयपुर में मौत:रामनगर में पीछे से ट्रक में घुसी कार; पति-पत्नी और ननद तीनों की मौके पर गई जान

रेवाड़ीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हादसे में जान गंवाने वाले भार्गव दंपति। - Dainik Bhaskar
हादसे में जान गंवाने वाले भार्गव दंपति।

हरियाणा के रेवाड़ी शहर निवासी 3 लोगों की जयपुर के रामनगर में सड़क हादसे में मौत हो गई। इनमें पति-पत्नी और ननद शामिल है। तीनों के शव शुक्रवार को 12 बजे रेवाड़ी पहुंचे। उसके बाद दिल्ली रोड स्थित स्वर्ग आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कुछ समय पहले ही परिवार ने रेवाड़ी शहर की मनचंदा सोसायटी में फ्लैट लिया था। एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से रेवाड़ी निवासी राकेश भार्गव (65) अपने परिवार के साथ राजस्थान के जोधपुर में रह रहे थे। अभी हाल में रेवाड़ी शिफ्ट होने के लिए उन्होंने गढ़ी बोलनी रोड स्थित मनचंदा सोसायटी में फ्लैट भी लिया था। राकेश भार्गव रेवाड़ी के नामी उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखते है।

गुरुवार को वह अपनी पत्नी रंजना भार्गव (59) और बहन सुषमा (50) के साथ वैगनार कार में सवार होकर जोधपुर से जयपुर आ रहे थे। रास्ते में हाईवे पर दूदू थाना क्षेत्र के रामनगर में सर्विस लाइन पर खड़े ट्रॉला में उनकी कार जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही उनके परिवार में मातम पसर गया। पुलिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद तीनों के शव को रेवाड़ी लाया गया, जहां उनका दिल्ली रोड स्थित स्वर्ग आश्रम में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में रेवाड़ी शहर के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्हें श्रद्धाजंलि दी।

राकेश भार्गव की बेटी डॉ. वर्तिका भार्गव कपूर की शादी रेवाड़ी के ही बड़े डॉक्टरों में शुमार डॉ. दीपक कपूर से हुई है।

खबरें और भी हैं...