तीन दिन तक चले मेगा वैक्सीनेशन अभियान के बाद गुरुवार को रेवाड़ी में सिर्फ 14 सेंटरों पर ही वैक्सीनेशन होगा। पूरे दिन में 3900 डोज लगेगी। इसमें 200 डोज कोवैक्सीन की शामिल हैं। सितंबर की शुरुआत से ही रेवाड़ी में कोविशील्ड की डोज बड़ी मात्रा में लगाई जा रही थी। अब वैक्सीन का नया स्टॉक मिलने के बाद एक बार फिर वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के शेड्यूल के अनुसार, गुरूवार को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों डोज लगवाई जा सकती हैं। इसके अलावा एसडीएच कोसली, गांव बलवाड़ी, सीएचसी बावल, पीएचसी धारूहेड़ा, गांव टांकड़ी, राजगढ़, मोहनपुर, खंडोडा, बेहरमपुर भड़ंगी, सेक्टर-4 स्थित हूडा डिस्पेंसरी में कोविशील्ड की पहली और दूसरी दोनों डोज लगेंगी।
3 दिन में 80 हजार डोज लगाई
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार, मंगलवार और बुधवार तीन दिन चली मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान पूरे जिले में करीब 80 हजार लोगों को डोज लगाई गईं। इस वजह से पहली डोज लगवाने वालों का आंकड़ा 84 फीसदी पर पहुंच गया हैं। इसके साथ ही सेकेंड डोज लगवाने वाले की तादाद भी बढ़कर 31 फीसदी हो गई है। वैक्सीन लगवाने में बुजुर्ग सबसे आगे हैं। 92 फीसदी बुजुर्गों को टीका लग चुका है। चिंता की बात यह है कि 18 से 44 आयु वाले लोगों में दूसरी डोज सबसे ज्यादा ड्यू हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.