छापेमारी:एनएच-71 पर पुलिस ने युवक से बरामद किया गांजा, मुकदमा दर्ज

रेवाड़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सदर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात को एनएच-71 पर गंगायचा टोल प्लाजा के समीप मादक पदार्थ की बिक्री के लिए खड़े युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 183 ग्राम गांजा बरामद करने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव काकोडिया निवासी महावीर के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गश्त पर निकली सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगायचा टोल के समीप एक युवक हाथ में पॉलीथिन लिए हुए खड़ा हुआ है। वह यहां से गुजरने वाले ट्रक चालकों को नशीला पदार्थ बेचने के लिए आया हुआ है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने वहां दबिश कार्रवाई की तो आरोपी पुलिस को देखकर खेतों की तरफ भाग निकला। पुलिस ने आरोपी का पीछा करके उसे पकड़ लिया और पॉलीथिन चेक करने पर उसमें गांजा पत्ती बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी से 183 ग्राम गांजा पत्ती बरामद करके उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...