वारदात:मॉडल टाउन और बावल से दो बाइक चोरी, केस दर्ज

रेवाड़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

शहर के मॉडल टाउन और बावल इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक कंपनी के बाहर से चोर दो बाइक चुरा ले गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल बाइक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। कसौला पुलिस को दी शिकायत में जिला अलवर के गांव अमलीपुर बहरोड़ निवासी हनुमान सिंह ने बताया कि उनकी बणीपुर चौक पर फोटो स्टेट मशीन ठीक करने की दुकान है।

13 जुलाई को वह इंडस्ट्रीज एरिया स्थित कंपनी में मशीन ठीक करने के लिए गए थे, जहां पर उन्होंने बाइक कंपनी के बाहर खड़ी की थी। चोर मौका पाकर बाइक चुरा ले गए। चोरी की दूसरी घटना शहर के मॉडल टाउन में हुई। यहां से चोर एक रेस्त्रां के बाहर से भवाड़ी निवासी राहुल की बाइक को चुरा ले गए। शिकायत में राहुल ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आया था और बाइक बाहर खड़ी की थी। महज 10 मिनट में ही चोर उसकी बाइक को चुरा ले गए।