वैक्सीनेशन:15 केंद्रों पर आज लगेंगे टीके, गर्भवती भी लगवाएं; बुधवार को 4046 डोज लगाईं

रेवाड़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के संबंध में जानकारी देतीं डॉ बिंदु। - Dainik Bhaskar
गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के संबंध में जानकारी देतीं डॉ बिंदु।

जिले में पिछले कुछ दिन से धीमी चल रही कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ्तार बुधवार को फिर से ट्रैक पर आती नजर आई। 7 हजार कोविशील्ड की डोज मिलने पर बुधवार को 4046 डोज लगाई गईं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को 17 केंद्र पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

गुडगांव से पहुंची विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधि डॉ. बिंदु ने बुधवार को कोविड को लेकर जिले के सीएचसी, पीएचसी के प्रभारियों व डिप्टी सीएमओ के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, गर्भवती महिलाएं निःसंकोच टीका लगवा सकती हैंl

आम आदमी की बजाए गर्भवती महिलाओं को कोरोना होने का ज्यादा खतरा है, इसलिए गर्भवती महिलाएं किसी भी महीने में टीकाकरण करा सकती हैंl उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, इसलिए टीकाकरण में संकोच न करेंl उन्होंने इस दौरान खसरा के बारे में भी बतायाl इस मौके पर सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. अशोक कुमार ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।