शहर के ममेरां रोड़ बाईपास स्थित नचिकेतन पब्लिक स्कूल की छात्रा भजन कौर ने 6 से 11 मई तक एशिया कप स्टेज-2 सूलयमनिया इराक में आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी टूर्नामेंट की महिला श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया। भजन कौर ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण व दो रजत पदक जीते। भजन कौर की इस उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि भजन कौर की इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की जीत ने ऐलनाबाद ही नहीं बल्कि पुरे भारत का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्पर्धाओं में भजन कौर का भविष्य स्वर्णिम दिखाई देता है। उन्होंने भजन कौर, उसके अभिभावकगण व विद्यालय खेल प्रशिक्षकों को बधाई दी तथा इसी तरह बेहतर प्रदर्शन कर विजय प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय चेयरमैन राजेन्द्र सिंह सिद्धू, सचिव छबील दास सुथार, निदेशक रणजीत सिंह सिधु, एडमिनिस्ट्रेटर अशोक कुमार मोहराना, प्राचार्य सत्यनारायण पारीक, परमिंद्र सिंह सिद्धू कपिल सुथार, विद्यालय प्रवक्ता गुरसेवक सिंह, सभी अध्यापकगण व विद्यार्थियों ने भजन कौर को शुभकामनाएं दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.