शहर के वार्ड 11 निवासी एक व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित का कहना है कि फाइनेंस की किश्त भरवाने के नाम पर कंपनी के कर्मचारी उपभोक्ताओं के साथ गाली गलौज करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जगजीवन राम सोनी पुत्र हरीराम सोनी निवासी वार्ड 11 ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुझे अपने काम के लिए कुछ रुपये की आवश्यकता थी सो मैंने बजाज फाइनांस कम्पनी ऐलनाबाद से अपना फाइनांस 25/07 / 2019 को 90 हजार रुपये के लगभग करवाया हुआ है।
लेकिन बाजार में काफी मंदा होने के कारण एक दो किस्तें भरने में असमर्थ रहा। उक्त बजाज फाइनांस कम्पनी के मोबाइल नंबर 8826237554 से दिनांक 09/05/2022 को सायं 6:46 बजे पर एक महिला का फोन आया और मैने उन्हें एक दो दिनों में तमाम किश्तों सहित फाइनांस की पूर्ण रकम अदा कर देने की बात कही। लेकिन बात करने के दौरान उक्त दोषी बजाज कम्पनी के कर्मी जिसने अपना नाम विकास कुमार बताया उसने मुझसे बात करनी शुरू कर दी और मुझसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौच करने लगा। वह तमाम हदें पार करते हुए मुझे व मेरे पिता को चौर, उच्चका डाकू और बहन बेटी की गालियां देते हुए अपशब्द कहे और बाद में मुझे उठा ले जाने व जान से मारने की धमकी दी है। उपरोक्त द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी देने के बाद हमारे परिवार में भय का माहौल बना हुआ है और मेरी जान को खतरा बना हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.