जिले के 38 सेंटरों पर 5 व 6 को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) होगी।जिसमें 49 हजार 142 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दो दिनों में परीक्षा चार शिफ्ट में सुबह व शाम को ली जाएगी। एक दिन में दो शिफ्ट होंगी। परीक्षा का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा।
परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। हालांकि 7 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है। यदि किसी कारणवश दोबारा परीक्षा करवाने की आवश्यकता पड़ती है तो 7 नवंबर को यह परीक्षा करवाई जा सकती है। परीक्षा दौरान एक रूम में 24 परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा। जबकि एक सेंटर पर परीक्षार्थियों की संख्या 240, 300 या 500 से भी अधिक हो सकती है।
इसके अलावा सिरसा में 24, डबवाली में 4, रानियां में 4, ऐलनाबाद में 4 व कालांवाली में 2 सेंटर बनाए हैं। वहीं नेशनल कॉलेज में इस बार एक ही सेंटर बनाया गया है। जिसमें 720 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिले में 38 सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें एक सेंटर पर 250 से ज्यादा परीक्षार्थी बैठाने की व्यवस्था होगी।
वहीं कई सेंटरों पर 700 से ज्यादा भी परीक्षार्थी बैठाए जाएंगे है। वहीं इस बार परीक्षा केंद्रों पर एक ही सेंटर बनाए गए हैं। सेंटरों पर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। परीक्षा को सुचारू रूप से करवाने के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। परीक्षा को लेकर जिले में हेल्प डेस्क भी लगाए जाएंगे।
ये रहेगा शेड्यूल परीक्षा का शेड्यूल
सीईटी परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए परीक्षा का समय 100 मिनट होगा। हालांकि अभ्यर्थियों द्वारा 5वें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट दिए जाएंगे। इस प्रकार परीक्षा का कुल समय 105 मिनट होगा। 5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिर्पोटिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा। शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिर्पोटिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा।
दिव्यांग अभ्यर्थियों और लड़कियों को मिली राहत
परीक्षा केंद्रों का रेंडमली आवंटन किया गया है। हालांकि इस बार दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विभाग ने अपने ही जिले में परीक्षा केेंद्र दिए हैं। ताकि उन्हें लंबी दूरी तय न करनी पड़े और उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इसी प्रकार लड़कियों के लिए भी साथ लगते 50 या 100 किलोमीटर के दायरे में साथ लगते जिलों में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है।
बॉयोमीट्रिक से लगेगी अटेंडेस आधार कार्ड लाना अनिवार्य
परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। परीक्षा के आयोजन के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस के जवानों की निगरानी में परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों की सेंटरों पर बॉयोमेट्रिक से अटेंडेंस लगेगी। जबकि आधार कार्ड, एडमिट कार्ड पर फोटो अटैस्टिड होना अनिवार्य किया गया है।
बसों की एडवांस बुकिंग के एप व पोर्टल विकसित किया जाएगा
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बसों की एडवांस बुकिंग के लिए मोबाइल एप और पोर्टल विकसित किया जाएगा। इस बार अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर सकेंगे। वहीं रोडवेज महाप्रबंधक केआर कौशल ने बताया कि परीक्षा को लेकर 172 बसों को रूटों पर चलाया जाएगा। अगर ज्यादा जरूरत पड़ी तो स्कूलों व सोसायटी की बसों को भी अन्य जिलों में भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.