नाम रोशन:एएसपी ने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए किया जागरूक

सिरसा14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • एएसपी दीप्ति गर्ग ने कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया

युवा नशे से दूर रहकर खेलों में अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। हरियाणा को खेलों का प्रदेश भी कहा जाता है । हरियाणा के अनेक खिलाड़ियों ने खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन कर विश्व मानचित्र पर हरियाणा का नाम रोशन किया है। उक्त विचार जिला पुलिस की नवनियुक्त एएसपी दीप्ति गर्ग ने गांव संत नगर में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर व्यक्त किए। इस दौरान एएसपी दीप्ति गर्ग ने कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया।

उन्होंने इस अवसर पर युवाओं से आह्वान किया कि युवा उज्जवल भारत का भविष्य है, इसलिए अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल सकारात्मक कार्यों में करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में युवाओं का आपार भविष्य है, इसलिए वे अपने जीवन में किसी एक खेल को शामिल कर उसका नियमित रूप से अभ्यास करें। इस अवसर पर एएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि खेलों से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का निवास होता है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की गतिविधियों तथा उनकी संगति पर पैनी नजर रखें इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एएसपी दीप्ति गर्ग ने जहां ग्रामीणों को नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक किया। इस अवसर पर गांव की महिला सरपंच प्रीत इंदर कौर तथा गांव के गणमान्य व्यक्तियों सरदार पूर्ण सिंह गुरप्रीत सिंह, गुरलाल सिंह,गुरप्रीत सिंह रंधावा मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...