हारियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि उन्हें अभय सिंह ने जिला परिषद (जिप) के चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया है। अभय की एक गलती के कारण उन्हें यह चुनाव लड़ना पड़ रहा है।
सिरसा में पत्रकारों से बातचीत में रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल चौटाला का परिवार जिला परिषद का चुनाव लड़े यह शोभा नहीं देता है। उन्होंने नहीं चाहा था कि उनका बेटा जिला परिषद के चुनाव लड़े। चौ. बंसीलाल, चौधरी भजन लाल और चौधरी हुडा साहब तीनों मुख्यमंत्री रहे हैं, उनके परिवार के सदस्य कभी भी जिला परिषद या पंचायत परिषद का चुनाव नहीं लड़े हैं।
उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल बहुत बड़े आदमी थे। देश का प्रधानमंत्री कहकर बनाते थे। आज उनका परिवार जिला परिषद का चुनाव लड़े, यह उनके लिए एक अच्छी श्रद्धांजलि नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें तो अभय सिंह चौटाला की एक गलती के कारण मजबूर होकर चुनाव लड़ना पड़ रहा है।
उन्होंने आदमपुर उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि भाजपा बड़े ही मार्जिन से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस को छोड़कर सभी पार्टियों की जमानत जब्त होगी और इनेलो चौथे स्थान पर आएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.