कोरोना कॉल के चलते सरकार की ओर से अब तक जिले में कोई बड़ा कार्यक्रम या जनसभा नहीं हुई थी। अब कोरोना काल खत्म हो गया है। अब पाबंदियां हटने के बाद फिर से सरकार सक्रिय हो गई है। आगामी पंचायत चुनाव और नगर निकाय के चुनाव को देखते हुए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में जनसभा करनी शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में सिरसा जिले में भी विधानसभा चुनाव के बाद अब पहली रैली होने जा रही है। सिरसा जिले के कस्बा ओढ़ां में सीएम की 29 मई को होने वाली रैली को पहले सिरसा शहर में फाइनल किया था, मगर अब वह ओढ़ां में होगी।
इस जनसभा को प्रगति रैली का नाम दिया गया है। हालांकि रैली को कामयाब करने के लिए सभी भाजपाई जोर लगाएंगे, मगर मुख्य रूप में रैली की जिम्मेदारी सिरसा विधायक गोपाल कांडा के भाई एवं ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे गोबिंद कांडा को मिली हैं। जिस प्रकार से गोबिंद कांडा को सीएम की जनसभा के लिए प्राथमिकता के साथ जिम्मेदारी मिली है वह जिले के अन्य भाजपा नेताओं के लिए पचाना आसान नहीं है। सीएम के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी और जिला प्रभारी अमरपाल राणा की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में ओढ़ां में होने वाली प्रगति रैली को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने रैली को कामयाब करने की जिम्मेदारी उठाई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.