क्रिकेट के फटाफट स्वरूप आईपीएल में चल रही सट्टेबाजी को रोकने के लिए प्रयासरत पुलिस ने एक बार फिर एक बड़ी क्रिकेट बुकीज का पर्दाफाश करते हुए उसके ठिकाने पर छापेमारी करते हुए भारी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप बरामद किए। सीआईए डबवाली पुलिस की टीम ने शुक्रवार की रात को सिरसा के बेगू रोड स्थित प्रीतनगर की गली नंबर 4 के मकान में छापा मारा। पुलिस ने चार लोगों को मौके से काबू किया है, जिनके खिलाफ थाना शहर सिरसा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मौके पर 26 मोबाइलों से युक्त एक अटैची, 6000 रुपये की नगदी व अन्य सामान जब्त किया है। सीआईए डबवाली की टीम को किसी मुखबीर से प्रीतनगर में क्रिकेट बुकीज का अड्डा संचालित किए जाने की सूचना मिलीं।
बताया गया कि राजदीप के दोस्त अपनी पहचान छिपाकर घर के पीछे वाले कमरे से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का संचालन करते है। जिस पर पुलिस ने राजदीप पुत्र हरभगवान कंबोज के घर पर दबिश दी। इन दिनों आईपीएल के मैच चल रहे है। शुक्रवार को पंजाब किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बंग्लौर के बीच मुकाबला था। इसी मैच को लेकर सट्टे का संचालन किया जा रहा था। पुलिस पार्टी राजदीप कंबोज के घर के भीतर घुसीं। मेज पर एक एलईडी पर मैच चल रहा था, दूसरी एलईडी दीवार पर लगी थी। कमरे में बैड पर दो लोग थे, पास में एक अटैची थी, जिसमें कई फोन लगे थे, एक व्यक्ति माइक पर क्रिकेट मैच के भाव बोल रहा था। जबकि दूसरा लैपटॉप पर काम कर रहा था। मोबाइल फोनों की घंटियां बज रही थी। कमरे की दीवार पर प्लाईबोर्ड लगा हुआ था, जिस पर कई वाई-फाई एंटिना लगे हुए थे। दीवार पर सीमेंट की स्लैब पर कई लैपटाप रखे हुए थे, जोकि ऑन थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.