सिरसा में जीत की खुशी में ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग:BDC मेंबर के समर्थक ने चलाई गोलियां, वीडियो वायरल होते ही हवालात पहुंचा

सिरसा6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में सिरसा के बडागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव बप्पां में ब्लॉक समिति का चुनाव जीते उम्मीदवार के एक समर्थक को जीत की खुशी मनाना भारी पड़ गया। उसने सरेआम रिवाल्वर लहराते हुए हवाई फायर किए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, बीते रविवार को जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव परिणाम घोषित हुए थे। जिनमें ब्लॉक समिति में गांव बप्पां के पूर्व सरपंच गुरदेव सिंह की जीत हुई। जिसके बाद उनके समर्थकों का जश्न मनाते हुए वाहनों का काफिला गुजरा। इसी दौरान उनके समर्थक नरेश कुमार उर्फ बच्ची ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कई हवाई फायर किए। उसी दौरान किसी ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।

पुलिस ने देशराज की शिकायत पर नरेश कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि चुनावों की जीत के बाद सिरसा जिला में इस तरह के अब से पहले 2 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें पहला मामला गांव दड़बा व दूसरा मामला गांव पंजुआना का है। अब ये तीसरा मामला सामने आया है।