उपमंडल क्षेत्र में सोमवार को हुई 23 एमएम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कृषि अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में बारिश के कारण करीब 45 प्रतिशत फसल प्रभावित हुई है। ऐसे में किसानों को फसल में नुकसान की संभावना बनी हुई है। इसके चलते किसानों की कृषि विभाग के कार्यालय मेंआवेदन करने के लिए मंगलवार को भारी भीड़ जुटी रही।
अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किसानों को 72 घंटे में आवेदन करना होगा। उसके बाद विभाग की तरफ से गिरदावरी को लेकर आगामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। गोहाना उपमंडल क्षेत्र में हर साल 1 लाख 27 हजार एकड़ में गेहूं की खेती होती है। इस बार किसानों को बेहतर फसल होने की उम्मीद थी। क्योंकि फसल की खरीद का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। सरकार ने भी 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद करने का निर्णय लिया है।
इस बीच मंगलवार को सुबह बारिश शुरू हुई और रात भर चलती रही। ऐसे में गोहाना में 23 एमएम और खानपुर कलां में 19 एमएम बारिश हुई। बारिश के साथ चली तेज हवा के बीच अधिकतर गेहूं की फसल बिछ गई है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
किसानों का कहना है कि बारिश से फसल में काफी नुकसान होगा। इसकी भरपाई और फसल की गिरदावरी कराने की मांग को लेकर किसान कृषि कार्यालय में पहुंचकर आवेदन कर रहे हैं।
सोमवार रात से सुबह तक किस क्षेत्र में कितनी हुई बरसात
केंद्र बरसात सोनीपत 39 एमएम गन्नौर 45 एमएम गोहाना 23 एमएम खरखौदा 71 एमएम खानपुर कलां 19 एमएम राई 81 एमएम
दिन में भी बढ़ी ठंडी:
बरसात से तापमान पर भी असर पड़ा है। अचानक से अधिकतम तापमान सात डिग्री सेंटीग्रेट नीचे आ गया है। दो दिन पहले तक 28 डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंचा अधिकतम तापमान बरसात के बाद 22 डिग्री सेंटीग्रेट पर आ गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेट पर पहुंच गया है। जिसकी वजह से वातावरण में नमी बढ़ गई है। इससे दोपहर में धूप के बावजूद लोगों को ठंडी का एहसास हो रहा था। जिससे बचने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने दोबारा से जर्सी और स्वेटर को निकाला।
तीनों ब्लॉकों में एक-एक हेल्प डेस्क बनाया
कृषि अधिकारियों के अनुसार जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल हैं, उन्हें 72 घंटे के अंतराल में अपना आवेदन जमा कराना होगा। इसके बाद नियमानुसार विभाग बीमा कंपनी के माध्यम से फसल की गिरदावरी कराएगा। इसके चलते मंगलवार को उपमंडल के 600 किसानों ने आवेदन जमा कराए। इनमें कथूरा ब्लॉक के 350, गोहाना के 150 और मुंडलाना के 100 किसानों ने आवेदन जमा कराएं। इस दौरान किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों ने तीनों ब्लॉकों में एक-एक हेल्प डेस्क बनाया है।
जलभराव से आमजन परेशान: वहीं बारिश होने के बाद मंगलवार को दूसरे दिन भी सड़कों पर पानी जमा रहा। जींद रोड ओवरब्रिज के पास, महमूदपुर रोड, सोनीपत रोड समेत कई मुख्य मार्गों पर पानी की पूरी तरह से निकासी हुई। इस कारण राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भी आवागमन करने में परेशानी हुई।
योजना के तहत किसानों के जमा कराए जा रहे आवेदन
क्षेत्र में बारिश होने के बाद कर्मचारियों से सर्वे कराया गया है। इससे करीब 40 से 45 प्रतिशत फसल प्रभावित होने का अनुमान है। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किसानों के आवेदन लिए जा रहे हैं। मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज किसान भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद विभाग की तरफ से नियम व सरकार के निर्देशानुसार गिरदावरी को लेकर आगामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेहरा, एसडीओ, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, गोहाना
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.