नेत्रदान:अमृत लाल दुआ बने 963वें नेत्रदाता

गोहाना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आहुति संस्था ने मंगलवार को शहर में मेन बाजार में रोहतक गेट स्थित मुरली मंदिर वाली गली निवासी (70) के नेत्रदान कराए। इससे वह क्षेत्र के 963वें नेत्रदाता बने। अमृत लाल दुआ कुछ समय से अस्वस्थ थे। मंगलवार सुबह 8 बजे उनका निधन होने पर नेत्रदान की पहल पत्नी चंचल दुआ के साथ अन्य परिजनों की। परिवार की ओर से आहुति से नेत्रदान का आग्रह शिलेंद्र कलूचा ने किया।

उसके बाद नेत्र ग्रहण करने के लिए दरियागंज, दिल्ली से श्रॉफ आई सेंटर की टीम पहुंची। आहुति की टीम में हार्दिक निरंकारी और श्रीओम भोगल शामिल रहे।