दिल्ली से पानीपत जा रही हरियाणा रोडवेज मंगलवार सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर मुरथल फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में 35 सवारी थी। मुरथल थाना पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। पानीपत डिपो के बस चालक रविंद्र कुमार ने बताया कि वे सुबह आईएसबीटी से बस लेकर पानीपत के लिए निकले थे।
सुबह जब करीब 5 बजकर 40 मिनट पर बस मुरथल फ्लाईओवर के पास पहुंची तो अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगीरों की मदद से सवारियों को बस के शीशों के रास्ते व खिड़की से बाहर निकाला गया। हादसे में करीब 11 यात्रियों को चोट लगी थी। जिनमें बस का परिचालक सचिन कुमार,गन्नाैर के दातौली निवासी विक्रम सिंह, अंगूरी देवी, मनोज, काजल, अलीपुर यूपी निवासी मोहम्मद आदि को चोट लगी है।
मुरथल थाना पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल में पहुंचाया। मुरथल थाना के एएसआई अमित कुमार ने कहा कि उन्हें बस पलटने की सूचना मिली थी। सभी सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया है।
अचानक से तकनीकी खराबी आई है:
बस चालक रविंद्र कुमार ने कहा कि घटनास्थल से महज 14 किलोमीटर पहले ही उन्होंने राई के पास सवारियां उतारी थी। उसके बाद जब वे मुरथल पहुंचे तो जैसे ही उसने बस को सर्विस रोड की तरफ मोड़ने का प्रयास किया तो बस का स्टेयिरंग ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद तो बस डिवाइडर से टकराई और पलट गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.