मुख्यमंत्री परिवार अंतोदय योजना:स्वरोजगार मेले में 84 आवेदकों का 1.29 करोड़ रुपए का लोन मंजूर

गोहाना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

| मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत मुंडलाना ब्लॉक कार्यालय में सोमवार को स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिला नोडल अधिकारी आरटीओ मानव मलिक ने किया। मेले में मुंडलाना ब्लॉक के लाभार्थियों को बुलाया गया। स्वरोजगार मेले में 175 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 84 लाभार्थियों के 1.29 करोड़ रुपए का लोन मंजूर किया गया। स्वरोजगार मेले में मुख्यमंत्री परिवार अंतोदय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉक्टर अरुण मेहरा ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से मेले की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी। जिला नोडल अधिकारी मानव मलिक ने बताया कि राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत 180 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को चिह्नित किया हुआ है।