शहर में सुरक्षा के मद्देजनजर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पुलिस विभाग से एस्टीमेट मांगा है। शहर में बीते दिनों भी चोरों ने एक साथ छह दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। अधिकतर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन बाहर सड़कों पर कैमरे नहीं हैं। जिससे अपराधी पकड़ में नहीं आते हैं। 27 अक्तूबर को शहरवासी महम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मिले और शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की थी। उन्होंने इसके लिए पुलिस विभाग से एस्टीमेट मांगा है।
निर्धारित स्थान पर लगाए जाएंगे कैमरे : रामचंद्र
गोहाना शहर में सांसद निधि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इसके लिए रोहतक रेंज की आईजी से कहा है कि वे संबंधित डीसीपी से कह कर जल्द एस्टीमेट बनवा कर दें। एस्टीमेट बेशक 50 लाख का बने, पुलिस विभाग से आते ही गोहाना नगर परिषद को बजट जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद शहर में निर्धारित स्थानों पर सीसीटीवी लगवा दिए जाएंगे। - रामचंद्र जांगड़ा, राज्यसभा सांसद।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.