उपमंडल में चोरों के हौसले बुलंद:एक बार फिर 5 वारदातों को दिया अंजाम

गोहाना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ठसका गांव में चोरी करने घर में घुसा चोर सीसीटीवी में कैद। - Dainik Bhaskar
ठसका गांव में चोरी करने घर में घुसा चोर सीसीटीवी में कैद।

उपमंडल में चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब फिर चोरों ने एक साथ चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया है। चोर घरों से लाखों रुपए की नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। मकान मालिकों की शिकायतों पर संबंधित थानों की पुलिस ने चोरी के केस भी दर्ज कर लिए हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पहली घटना : मकान नकदी व आभूषण ले गया चोर
ठसका गांव निवासी आनंद प्रकाश ने भैंसवान खुर्द चौकी की पुलिस को बताया कि उसने गांव के बाहर अपना नया मकान बनाया है। नए मकान का वह नवरात्र में उद्घाटन करने वाला था। इसको लेकर उसने अपने नए घर में पुराने घर का सामान शिफ्ट कर रखा था। उसका ज्यादातर सामान नए घर में था और वह परिवार सहित पुराने घर में रह रहा है।

19 मार्च को रात 8 बजे वह नए घर का ताला लगाकर परिवार के पास सोने के लिए चला गया। अगले दिन सुबह करीब 6 बजे नए मकान में आया तो वहां का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर अलमारी खुली पड़ी थी। उसके अनुसार चोर अलमारी से दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, एक चांदी की अंगूठी व 20000 रुपए नकद चोरी कर ले गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें एक चोर दिखाई दे रहा है।

दूसरी घटना : एसडीएम कार्यालय के रीडर के घर चोरी
शहर के आदर्श नगर निवासी सुभाष ने शहर थाना में शिकायत दी कि वह एसडीएम कार्यालय में रीडर के पद पर नियुक्त है। वह 18 मार्च को अपने परिवार के साथ शाम करीब 7 बजे सोनीपत में अपनी रिश्तेदारी में गया था। अगले दिन शाम करीब 4 बजे वजह सोनीपत से वापस आ रहे थे तो पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं। जब वे शाम करीब 5 बजे पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था।

सुभाष के अनुसार चोर उसके घर से 156 चांदी के सिक्के, 250 ग्राम की भगवान हनुमान की एक मूर्ति, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, एक घड़ी और करीब 20 हजार रुपए चोरी कर ले गए।

तीसरी घटना : अस्पताल संचालक के घर चोरी
गुढ़ा गांव निवासी देवेंद्र ने शहर थाना पुलिस को बताया कि उसका गुरुग्राम में अस्पताल है। वह कई दिन पहले परिवार सहित गुरुग्राम गया हुआ था। वहां से 20 मार्च को वापस आया तो उसके मकान का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर अलमारी व बक्से से 1 लाख 80 हजार रुपए, दो जोड़ी चांदी की पाजेब, तगड़ी, 16 चांदी के सिक्के, दो सोने की अंगूठी, रुपयों की माला व दो कंबल गायब मिले। आरोप है कि 19 मार्च की रात को चोर नकदी, आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए।

चौथी घटना : कमरे से नकदी व आभूषण चुराए
बिचपड़ी गांव निवासी केशव ने पुलिस को बताया वह और उसका परिवार 19 मार्च को राहत करीब 11 बजे अपने कमरों की कुंडी लगाकर सो गए थे। अगले दिन सुबह करीब 6 बजे वे उठे तो कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी। इस पर उसने आवाज लगाई तो दूसरे कमरे में सो रहे बच्चों ने आकर कुंडी खोली। इस पर वह दूसरे कमरे में गया तो वहां सारा सामान बिखरा हुआ था। उसके अनुसार घर से 18800 रुपए, चांदी की पांच जोड़ी चुटकी, चांदी की दो अंगूठी व सभी दस्तावेज गायब मिले।

पांचवी घटना : खेत से ट्यूबवेल की मोटर चोरी
जागसी गांव निवासी कर्मबीर ने बुटाना चौकी में शिकायत दी कि उसके खेत गांव में सरफाबाद रोड पर हैं। वह 20 मार्च को अपने खेत में गया था। वहां जाकर देखा तो खेत से पांच हॉर्स पावर की ट्यूबवेल की मोटर चोरी मिली। उसके खेत से चोर मोटर चोरी कर ले गया।

मोबाइल की दुकान में चोरी के मामले में केस दर्ज
जींद रोड पर मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के मामले में शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दुकानदार भैंसवाल कलां निवासी दीपक के अनुसार चोर 19 मार्च की रात को दुकान के ताले तोड़कर 21 नए व पुराने मोबाइल, दो पावर बैंक, 10 ईयर बर्ड, 20 सिंगल ब्ल्यूटूथ, 400 लीड, 20 चीप, 6 स्मार्ट वाच, एक माइक्रो एटीएम मशीन व दो हेडफोन चोरी कर ले गए। इसके अलावा पास में अमन मनी ट्रांसफर के नाम से दुकान के भी ताले तोड़कर चोर काफी सामान चोरी कर ले गए। इसी के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। इसके साथ ही पुलिस की टीमें चोरों की तलाश में जुटी हैं।