सदर थाना की पुलिस की कार्यवाई:घर से नकदी व आभूषण चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लिया

गोहाना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सदर थाना की पुलिस टीम ने घर से नकदी व आभूषण चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरज बिचपड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में बिचपड़ी गांव निवासी रविंद्र ने 20 मार्च को सदर थाना में शिकायत दी थी कि वह गुरुग्राम मे प्राईवेट नौकरी करता है।

घर पर उसकी मां ही रहती है, जो अपनी नानी का स्वर्गवास होने के कारण रिठाल गांव गई हुई थी। इस पर उनके पड़ोसी पवित्र ने उसे फोन करके सूचना दी थी कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है। उसने घर पर आकर देखा तो वहां सारा सामान बिखरा हुआ था। उसके अनुसार घर से चोर 3.50 लाख रुपए, सोने की चेन, 4 अंगूठी, 4 जोड़ी पाजेब, 12 चांदी के सिक्के व अन्य आभूषण चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया था।

अब इस मामले की जांच करते हुए एएसआई विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव के ही आरोपी सूरज को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम उससे रिमांड अवधि में पूछताछ कर रही है, ताकि चोरी किया सामान बरामद किया जा सके और अन्य घटनाओं का भी पता लग सके।