मारपीट:बीड़ी देने से मना करने पर व्यक्ति को ईंट व लाठियों से पीटा

गोहाना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कथूरा गांव में बीड़ी देने से मना करने पर एक ग्रामीण की ईंट व लाठियों से पिटाई कर दी। आरोप है कि उसे जातिसूचक गालियां भी दीं। ग्रामीण ने गांव के ही दो लोगों पर आरोप लगाते हुए बरोदा थाना में इसकी शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। कथूरा गांव निवासी जसबीर ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार शाम 7 बजे स्कूल वाली गली से अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में राजेंद्र उर्फ निहाला ने उसे रोक लिया। वह हाथ में लाठी लिए हुए था। उसने उससे बीड़ी पिलाने के लिए कहा। उसके पास बीड़ी नहीं थी तो उसने राजेंद्र से मना कर दिया। आरोप है कि वह उसे जातिसूचक गालियां देने लगा और मारपीट शुरू कर दी।

उसके बाद वहां दीपक भी आ गया। उसने उस पर ईंट से वार किए, जिससे वह नीचे गिर गया। उसके बाद दोनों ने उसे लाठियां से पीटा। इसी दौरान उसकी पत्नी ने वहां आकर उसे छुड़वाया, जिस पर दोनों उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। इसके बाद उसके चाचा के लड़के ने उसे पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया।