विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन:विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस पर छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

गोहाना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
छात्रों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन करते अतिथि व अध्यापक। - Dainik Bhaskar
छात्रों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन करते अतिथि व अध्यापक।

डीबीएम विशेष विद्यालय परिसर में मंगलवार को विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निदेशक विकास मलिक व विशिष्ट अतिथि प्रो. आजाद सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा निर्मित कलाकृतियां का जायजा लिया और उनकी सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

इसके बाद डाउन सिंड्रोम छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल निदेशक विकास मलिक ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। इन छात्रों को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और बराबरी का मौका मिले तो इनकी प्रतिभा में कोई भी कमी नहीं निकाल सकता। इस मौके पर सहायक शिक्षक सुरेंद्र मलिक, शिक्षिका पूनम, प्रीति, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।