BSF कमांडर की पत्नी-बच्चों पर एसिड अटैक की धमकी:फोन पर बोला-काला जठेड़ी गैंग का गुर्गा पीछे लगा; सोनीपत में जवान पर FIR

सोनीपत3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के सोनीपत में ओपी ग्लोबल जिंदल यूनिवर्सिटी के पास फ्लैट में रहने वाली BSF के डिप्टी कमांडर की पत्नी और बच्चों पर एसिड अटैक की धमकी दी गई है। उसको फोन कर कहा गया कि कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग का गुर्गा उसके पीछे पड़ा है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर BSF के एक जवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बीएसएफ के डिप्टी कमांडर नवीन पंवार की पत्नी गीतांजलि सोनीपत में रैजिडेंसी एक्सप्रेस में रहती है। उसने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी पुलिस चौकी में शिकायत दी है कि एक अज्ञात फोन नंबर से उसके फोन पर कॉल आया कि कोई आपके पीछे लगा हुआ है। वह काला जठेड़ी गैंग से है। वह आप और आपके बच्चों पर ऐसिड अटैक कर सकता है। इसके बाद से ही परिवार भयभीत है।

गीतांजलि ने कहा कि उसकी बेटी ने यह काल रिकॉर्ड की है। पुलिस में दी शिकायत में कहा कि उसने अपने लेवल पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनको फोन करने वाला सोनीपत के गांव हरसाना मालचा का संजीव कुमार है। वह भी BSF में जवान है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुलिस चौकी के ASI वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गीतांजलि की शिकायत पर थाना राई में धारा 506 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को भी दी गई है।