कार्यक्रम:केंद्रीय विद्यालय में दिखाया परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

सोनीपतएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

केंद्रीय विद्यालय ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर में छात्रों को प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए प्राचार्य अमन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले पांच वर्षों से विद्यार्थियों की परीक्षा और परीक्षा से संबंधित समस्याओं का निवारण करते हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सारे देश के विभिन्न विद्यालयों से चुने हुए विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए और बच्चों को बताया की परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए बल्कि परीक्षा के दिनों को भी बा कि दिनों की तरह ही समझें और बिना किसी दबाव के परीक्षा दें। विद्यार्थियों को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए विद्यालय ने हॉल में इंतजाम किया था। 192 बच्चों एवं 11 अध्यापकों ने कार्यक्रम देखा।