पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा करनाल के घरौंडा-बजीदा जटां रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। रविवार को आरओबी का गार्डर लांच किया जाएगा। इसके लिए रविवार को चार घंटे का ब्लाॅक लिया गया है। इस दरम्यान दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक पर उक्त रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन बाधित रहेगी। गॉर्डर की लांचिंग के बाद रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पांच रेलगाड़ियों को आशंक रूप से रद्द कर दिया गया है जबकि तीन रेलगाड़ियों को बीच में रोककर चलाया जाएगा।
इन्हें रोककर चलाया जाएगा
02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस स्पेशल को अम्बाला-कुरूक्षेत्र के बीच 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा।
02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस स्पेशल को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 02.00 बजे चलाया जायेगा।
02025 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली-पानीपत के बीच 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा।
रेलवे द्वारा चार घंटे का ब्लाॅक दिया गया है। इस दौरान यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द और रोककर चलाया जाएगा। गॉर्डर लांचिंग के बाद रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा। -दीपक कुमार, सीपीआरओ उत्तर रेलवे नई दिल्ली।
आंशिक रूप से रद्द होने वाली गाड़ियां
04508/04507 फाजिल्का-दिल्ली फाजिल्का एक्सप्रेस स्पेशल अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त/से प्रारम्भ करेगी।
02715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त करेगी।
02716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली स्टेशन से प्रारम्भ करेगी।
01841 खजुराहो-करूक्षेत्र एक्सप्रेस अपनी यात्रा पानीपत स्टेशन पर समाप्त करेगी।
01842 करूक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस अपनी यात्रा पानीपत स्टेशन से आरम्भ करेगी।
पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर और परिस्थितियां आपके लिए लाभ का मार्ग खोल रही हैं। सिर्फ अत्यधिक मेहनत और एकाग्रता की जरूरत है। आप अपनी योग्यता और काबिलियत के बल पर घर और समाज में संभावित स्थान प्राप्त करेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.