हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव महमूदपुर की एक युवती साइबर ठगों के जंजाल में फंसी है। युवती ने फोन पर मिले एक लिंक पर क्लिक कर एक एप डाउनलोड की थी और उसमें मांगी गई जानकारी और आधार कार्ड और अपनी फोो भी स्कैन कर लगाई थी। अब युवती को फोन कर धमकाया जा रहा है कि लोन चुका दें। इसके लिए उसे गालियां दी जा रही हैं, दर्जनों अलग अलग नंबरों से फोन और मैसेज आ रहे हैं। साथ ही उसके फोन के कॉन्टैक्ट नंबरों पर भी उसे बदनाम करने के लिए मैसेज भेजने की धमकी दी जा रही है। गोहाना सदर पुलिस ने अब अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यहां से हुई शुरुआत
गोहाना खंड के गांव महमूदपुर निवासी युवती मुस्कान ने पुलिस को बताया कि 17 मई को VM MPOKKT से 9:08 बजे उसे VM MPKKT के नाम से मैसेज आया था। इसमें एक लिंक दिया गया था और लिखा था कि अपना सिविल स्कोर जाने। उसने उस पर क्लिक किया तो फोन में रूपी पार्क नाम का एक एप डाउनलोड हुआ। एप को शुरू किया तो वहां उससे मेरी Gmail, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड आदि की फोटो स्कैन मांगी गई। इसके बाद उसकी फेस स्कैनिंग की गई। यह सब करने के बाद उसने एप खोली तो सिविल स्कोर तो सो नही हुआ, बस कुछ एप के नाम दिखाई दिए जैसे कि सुपर रूपीज, केस बी, पोपलोन, डोगलोन आदि। इसके बाद उसने रूपी पार्क एप बंद कर दी।
अब यह हो रहा युवती के साथ
पुलिस को दी शिकायत में मुस्कान ने बताया कि एप बंद करने के करीब एक सप्ताह बाद उसके फोन पर वॉट्सऐप मैसेज आया कि आपने जो लोन लिया था, उसकी आज डयू डेट है। जल्दी पेमेंट करो। युवती ने इसे फेक मैसेज समझ कर अनदेखा कर दिया। उसके बाद अगले दिन अलग-अलग फोन नंबर से से कॉल आनी शुरू हो गई। दूसरी तरफ से बोलने वाले अजीब भाषा में बात कर रहे थे। बोलते कि मैं रूपी पार्क एप से बोल रहा हूं। आपने लोन लिया है, तो आप पेमेंट कीजिए।
मुस्कान ने बताया कि उसने उन लोगों से लोन का प्रूफ मांगा तो उन्होंने मेरे बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड की फोटो भेजी। यह सब उसने ऐप को चालू करते हुए दी थी। साथ में जो फेस वैरिफिकेशन की थी, वही फोटो मेरे पास भेजी। इसके बाद वह डर गई और फोन नंबरों को ब्लॉक कर दिया। ऐप भी डिलीट कर दी। इसके बाद उसे मैसेज आने शुरू हो गए। उसे एक लिंक भेजकर कहा जाता कि आपका लोन पास हो गया है, क्लिक करो। इस तरह के और भी मैसेज उसे आने लगे।
अब धमकी पर उतरे
पीड़ित मुस्कान ने बताया कि अब 10-15 दिनों से उस अलग-अलग नंबरों से कॉल और मैसेज आ रहे हैं। उसे गालियां और धमकी दी जा रही है। पैसे नहीं लौटाने पर वे बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड को बंद करने की भी धमकी उसे मिल रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि उसके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट पर जाकर सबको गालियां देगे। साथ में उसकी अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर देंगे।
रिश्तेदारों को फोन, फोटो भेजी
पीड़िता ने बताया कि अब ये लोग उसे बदनाम करने लगे हैं और नीचता पर उतर आए हैं। उसके परिजनों और रिश्तेदारों व दोस्तों को फोन कर धमका रहे हैं। उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जा रहा है। उसके जानकारों से बदतमीजी से बात की जा रही है, गालियां दी जा रही हैं और साथ भी उसकी अश्लील फोटो बनाकर भेजी जा रही है।
युवती ने पुलिस को 7-8 फोन नंबर दिए हैं, जिससे उसको धमकी मिल रही है और फोटो भेजे जा रहे हैं। अब तो वे लोग अलग अगल एप का नाम लेकर मैसेज कर रहे हैं जैसे पीओनी केस, केस पाकेट, केस बनाना, पल्प वॉलेट, रूपी टुडे आदि। बहुत से नंबर से उसके, परिवार वालों और जानकारों के पास मैसेज और कॉल कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके लिए वे दर्जनों अलग अलग नंबर प्रयोग कर रहे हैं।
केस दर्ज, छानबीन शुरू
गोहाना सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मजीत ने बताया कि मुस्कान की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 IPC और 67 IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सोनीपत की ASP निकिता खट्टर ने इस मामले की जांच के बाद केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान और उन तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों को सावधान किया है कि अपने फोन में किसी मैसेज से भेजे गए लिंक से इस प्रकार की कोई ऐप डाउनलोड न करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.