एयरफोर्स में रहते हुए अपना अधिकतर समय हेलीकॉप्टर मे बिताने वाले जूनियर वारंट अधिकारी अजीत सिंह ने अपनी रिटायरमेंट को भी यादगार बनाया है। गांव के लोगों को हेलीकॉप्टर दिखाने के लिए अजीत सिंह शनिवार को हेलीकॉप्टर से सोनीपत के गांव खेवड़ा पहुंचे, जहां ढोल नगाड़ों के बीच फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। हेलीकॉप्टर देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा।
देशसेवा के बाद अजीत सिंह ने समाज सेवा करते करते हुए गांव से नशे को जड़ से खत्म करने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा कि गांव की लड़कियों को भी खेलों में आगे लेकर आएंगे और कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की टीम तैयार करेंगे। वायु सेना में जूनियर वारंट अधिकारी रहे अजीत सिंह की सेवानिवृत्ति पर राई विधायक मोहनलाल बड़ौली ने बधाई दी और गांव पहुंचने पर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अजीत सिंह का स्टेडियम में काफी योगदान है।
रिटायरमेंट पर सपना किया पूरा
जूनियर वारंट अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि उनका अधिकतर समय हेलीकॉप्टर में ही बीता है। उनका सपना था कि वह जब रिटायर होकर गांव जाएं तो हेलीकॉप्टर से जाएं। रिटायरमेंट के बाद अजीत सिंह ने शनिवार को गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचकर अपना यह सपना पूरा किया। गांव में अजीत सिंह के स्वागत के लिए पहले से शानदार तैयारियां की गई थी।
खेल स्टेडियम में बनाया गया था हेलीपैड
गांव खेवड़ा के खेल स्टेडियम में हेलीपैड बनाया गया था। वहीं सुरक्षा के लिए भी व्यापक व्यवस्था की गई थी। अजीत सिंह का हेलीकॉप्टर दोपहर बाद गांव के स्टेडियम में लैंड हुआ। इससे पहले यहां पानी का छिड़काव किया गया था। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए खेवड़ा के साथ ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। खेल स्टेडियम से अजीत सिंह को ढोल नगाड़ों के साथ घर तक लाया गया।
खुली जीप में अभिवादन स्वीकार करते हुए पहुंचे घर
अजीत सिंह को खेल स्टेडियम से खुली जीप में बैठाकर घर तक लाया गया। जीत को भी फूलों से सजाया गया था। रास्ते में कई स्थानों पर उनका स्वागत किया। गांव के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। जीत के साथ-साथ बच्चे, युवा व बड़े बड़ी संख्या में चल रहे थे। अजीत सिंह ने खुली जीप में ही खड़ी होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.