अवैध रूप से सालों तक लाखों लीटर पानी मुफ्त का पीने वाले 15 हजार कनेक्शन को अब नगर निगम काटेगा। करीब दो महीने तक चले नगर निगम के खास सर्वे में यह सामने आया है कि सोनीपत में करीब 65 हजार पानी के कनेक्शन है, जिसमें से 15 हजार ऐसे हैँ जो अवैध रूप से पानी लेते हैं, निगम की ओर से ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है।
अब नाेटिस देने के साथ ही उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। नोटिस में उन्हें सप्ताह से एक पखवाड़े तक का समय दिया जा सकता है, यदि तय अवधि में उन्होंने पानी का कनेक्शन नहीं लिया उन पर पांच हजार रुपए का जुर्माना तो लगेगा ही साथ ही कनेक्शन भी काटा जाएगा। इस संदर्भ में प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अगले सप्ताह से होगी कार्रवाई।
अवैध कनेक्शन से नुकसान
अवैध कनेक्शन की वजह से नगर निगम को दो तरह से नुकसान होता है। एक तो निगम को राजस्व का चूना लगता है। इसके साथ ही इसके कारण कॉलोनियों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता। अवैध कनेक्शन काटे जाने के बाद इन कनेक्शनों को पानी के मुख्य लाइन से हटाकर छोटी लाइनों में जोड़ा जाएगा। मुख्य लाइन में अवैध कनेक्शन होने के कारण पानी की बर्बादी हो रही है।
पानी को लेकर ऐसी है स्थिति
{सोनीपत में पानी की सप्लाई: 55 लाख एमएलडी
{सोनीपत में पानी की डिमांड: 65 लाख एमएलडी
{सोनीपत एमसी में पेयजल कनेक्शन: 52 हजार
{बुस्टिंग स्टेशन 13
{अवैध कनेक्शन : 15 हजार
{पानी के बिल को लेकर डिफाॅल्टर: 9457 (10 हजार से एक लाख रुपए तक का बिल बकाया)
टेंशन के बीच दो बड़ी खुशी भी
पहली: आज से 20 हजार लोगों को नियमित मिलेगा पेयजल |
अभी तक हुडा सहित अन्य उधार की व्यवस्थाओं पर निर्भर रहे करीब 20 हजार लोगों को आज से बड़ी राहत भी मिलने जा रही है। निगम अधिकारी मनजीत दहिया ने बताया कि अमृत योजना के तहत सेक्टर 23 बूस्टर बनकर तैयार है और बुधवार से सप्लाई भी शुरू हो जाएगी। यह 27 लाख लीटर का है। इससे कालपुर, दहिया कॉलोनी, लहराड़ा आदि क्षेत्र में पानी पहुंचाया जाएगा।
बिजली निगम ने भी दी एनओसी:
ककरोई रोड पर निगम की ओर से बनाए जा रहे डब्ल्यूटीपी के निर्माण में बची आखिरी रुकावट बिजली निगम की एनओसी भी नगर निगम को हासिल हो गई है। निगम को अब सभी सात विभाग से एनओसी मिल गई है। अब मार्ग में आ रहे बिजली के पोल हटाए जाएंगे और फिर रा पानी की लाइन बिछाई जाएगी। निगम का लक्ष्य है कि 20 अप्रैल तक डब्ल्यूटीपी को शुरू कर दिया जाएगा।
इस गर्मी में शहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर परेशानी नहीं होगी। निगम की ओर से बेहतर व्यवस्था के लिए सेक्टर 23 के बुस्टर को शुरू किया जा रहा है, वहीं पूरी संभावना है कि अगले महीने ककरोई रोड डब्ल्यूटीपी भी तैयार हो जाएगा। जिससे पेयजल को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।
निर्जेश कुमार, एक्सईएन, नगर निगम, सोनीपत।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.