सोनीपत में रेलवे कर्मी के अकाउंट से 74 हजार निकाले:ICICI बैंक एटीएम बहालगढ़ में वारदात; पीछे खड़े युवक ने देखा पिन नंबर

सोनीपत3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के सोनीपत में रेलवे कर्मचारी का ATM कार्ड बदल कर खाते से 73 हजार 998 रुपए निकाल लिए गए। यह राशि 6 बार में निकाली गई। थाना बहालगढ़ पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। बैंक ATM रूम में लगे सीसीटीवी की फुटेज से ठग की तलाश के प्रयास हो रहे हैं।

बहालगढ़ चौक पर वारदात

इंदिरा कॉलोनी लिवासपुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह इंडियन रेलवे में नौकरी करता है। खेवड़ा रोड बहालगढ़ के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में उसका अकाउंट है। वह मंगलवार को दोपहर के 1 बजे के करीब बहालगढ चौक स्थित ICICI बैंक के ATM पर रुपए निकालने के लिए गया था।

बैंक जाने पर चला पता

सुरेंद्र ने बताया कि वहां पर उसने अपने एटीएम कार्ड से 8 हजार रुपए की दो बार निकासी की। इस दौरान एटीम में ही एक युवक उसके पीछे खड़ा रहा। पैसे निकालने के समय उसका ध्यान उस युवक की तरफ नहीं था। वह रुपए निकाल चुका तो उस युवक ने कहा कि आपका ट्रांजैक्शन कैंसिल नही हुआ है। उस युवक ने उसे बातों में उलझा लिया और धोखे से उसका ATM कार्ड बदल लिया। इसका उसे पता ही नहीं चला।

देख लिया था एटीएम पिन

सुरेंद्र ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड बदल लिया है, इसका उसे आभास नहीं हुआ, लेकिन इतना जरूर पता था कि उसे युवक को उसके एटीएम कार्ड का पिन कोड जरूर पता चल गया है। उसने बैंक में अपना कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए गया। वहां जाकर पता चला कि युवक ने उसका ATM CARD ही बदल लिया है।

केस दर्ज, जांच शुरू

कुछ ही देर मे उसके खाते से एटीएम कार्ड से 49 हजार 999 रुपए निकाले गए। इसके बाद पांच बार में और रुपए निकाले गए। इस प्रकार उसके खाते से धोखाधडी से कुल 73 हजार 998 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद सुरेंद्र सिंह ने मामले की शिकायत थाना बहालगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने एटीएम बूथ से सीसीटीवी फुटेज ली है। ASI मुकेश कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है।