हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार को एक नहीं बल्कि 2 परीक्षा केंद्रों पर गणित का पेपर लीक (आउट) हुआ था। गन्नौर के आहुलाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निजी स्कूल के शिक्षक की कारस्तानी का तो कल ही भंडाफोड़ हो गया था। अब सामने आया है कि सोनीपत शहर के जटवाड़ा के स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में भी पर्चा आउट किया गया। यहां पर छात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाना में केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा जिले में नकल के 10 केस दर्ज हुए हैं।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के गणित के पेपर के दौरान सोनीपत में जो हरकतें सामने आयी, उससे शिक्षा विभाग सकते में आ गया। आहुलाना पेपर लीक में जहां 3 छात्रों, दो पर्यवेक्षक, जिनमें एक महिला है और अन्य के खिलाफ गोहाना थाना में केस दर्ज हुआ है, वहीं जटवाड़ा मामले में एक लड़की के पेपर की फोटो कॉपी बाहर पहुंची।
12:40 पर मिली जानकारी
राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जटवाड़ा में बने परीक्षा केंद्र के सुपरिन्टेंडेंट जयकवार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि केंद्र पर गणित विषय का पेपर चल रहा था। करीबन 12.40 PM पर पर्यवेक्षक कमरा नंबर-1 प्रदीप ने उनको सूचना दी कि अनुक्रमांक 2216210349, जो कि एक छात्रा का है, ने किसी को पेपर बाहर दे दिया है। पेपर CODE- CNIC-C-284035 को लीक किया है।
बताया गया है कि इस परीक्षा केन्द्र पर कोई CCTV कैमरा नही है। केंद्र अधीक्षक ने मामले की सूचना सिटी थाना को दी। साथ में छात्रा के मूल प्रश्न पत्र CODE /C-C/2840351, सीटिंग प्लान, छात्रा की रोल नंबर पर्ची ओर आधार कार्ड की पर्ची साथ पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने छात्रा के खिलाफ धारा 417,188,120 B IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चौकी पुराना शहर के ASI अनिल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये हुआ था आहुलाना में
सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गांव आहुलाना में तो एक निजी स्कूल के शिक्षक ने पेपर लीक कर वायरल कर दिया। वह तो इसमें फंसा ही साथ में 3 छात्रों का भविष्य भी दांव पर लग गया है। सेंटर में ड्यूटी दे रहे पर्यवेक्षक आजाद सिंह व कृष्णा को भी ड्यूटी से हटाने के साथ ही केस दर्ज कराया गया है। छात्रों के नाम भी FIR में हैं।
बताया गया है कि एक निजी स्कूल का टीचर आहुलाना परीक्षा केंद्र में घुसा। उसे न तो वहां तैनात पुलिस वालों ने रोका और न ही डयूटी दे रहे स्टाफ ने। टीचर ने एक कमरे में जाकर मोबाइल से 2 विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र की फोटो खींची। वह इसके बाद दूसरे कमरे में गया और वहां पर एक विद्यार्थी के प्रश्नपत्र की फोटो खींची। इसके बाद इनको वायरल कर दिया। बोर्ड की टीम हरकत में आयी और प्रश्नपत्र के QR कोड के माध्यम से पूरे मामले की तह में पहुंच गई।
बोर्ड अध्यक्ष ने ये दी जानकारी
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड द्वारा गठित विशेष उडऩदस्ते ने आहुलाना (गन्नौर) के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर छापेमारी की। प्रश्र-पत्रों पर अंकित क्यूआर कोड और अल्फा न्यूमेरिक कोड से खुलासा हुआ कि दसवीं का गणित विषय के प्रश्र-पत्र का फोटो खिंच कर पेपर को वायरल किया गया है।
पेपर वायरल करने वाले 3 छात्रों को तुरन्त प्रभाव से दबोच लिया गया। सम्बन्धित परीक्षार्थियों व पर्यवेक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने हेतु केन्द्र अधीक्षक को निर्देशित किया गया। पेपर आउट करवाने वालों में एक निजी स्कूल का शिक्षक भी शामिल है।
दोनों पर्यवेक्षक रिलीव
आहुलाना (गन्नौर) परीक्षा केन्द्र पर आज की सेकेंडरी की गणित विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि उप-मंडल प्रश्र-पत्र उड़नदस्ता गन्नौर (सोनीपत) द्वारा आहुलाना (गन्नौर) पर नियुक्त पर्यवेक्षक आजाद सिंह व कृष्णा को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया है। शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अन्तर्गत आगामी कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
4 परीक्षा केंद्र पर लीक हो चुका पेपर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में सोनीपत जिले में अब तक चार केंद्रों पर पेपर लीक हो चुके हैं। परीक्षा शुरू होने के दूसरे दिन 28 फरवरी को दसवीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर लीक हो गया था। गांव जागसी, ताजपुर और बैंयापुर, लहराड़ा में प्रश्नपत्र लीक हुआ था। अब गणित विषय की परीक्षा में फिर से प्रश्नपत्र लीक हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.