हरियाणा बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में मंगलवार को सोनीपत में गणित का पेपर आउट हो गया। मामले में 3 छात्रों को पकड़ कर कार्रवाई की जा रही है। गन्नौर क्षेत्र के गांव आहुलाना के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। बोर्ड के अधिकारी मामले की छानबीन में लगे हैं।
हरियाणा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा चल रही है। मंगलवार को दसवीं का गणित का पेपर था। इसको लेकर बच्चों ने भी नकल करने की पूरी तैयारी की थी। इस बीच गणित का पेपर वाट्सऐप ग्रुप पर वायरल हो गया। इसकी छानबीन की गई तो पेपरों के कोड के आधार पर यह सोनीपत जिले के आहुलाना के स्कूल में परीक्षा केंद्र से लीक हुआ है।
इसके बाद संबधित 3 छात्रों को पकड़ा गया। गणित की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। तीन छात्रों समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पेपर लीक करवाने वालों में एक निजी स्कूल के शिक्षक का नाम भी आया है। पुलिस ओर शिक्षा बोर्ड के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
प्रश्न पत्रों के QR कोड से खुलासा
भिवानी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड द्वारा गठित विशेष उडऩदस्ते ने अहुलाना (गन्नौर) के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर छापेमारी की। प्रश्र-पत्रों पर अंकित क्यूआर कोड और अल्फा न्यूमेरिक कोड से खुलासा हुआ कि दसवीं का गणित विषय के प्रश्र-पत्र का फोटो खिंच कर पेपर को वायरल किया गया है।
पेपर वायरल करने वाले 3 छात्रों को तुरन्त प्रभाव से दबोच लिया गया। सम्बन्धित परीक्षार्थियों व पर्यवेक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने हेतु केन्द्र अधीक्षक को निर्देशित किया गया। पेपर आउट करवाने वालों में एक निजी स्कूल का शिक्षक भी शामिल है।
दोनों पर्यवेक्षक रिलीव
अहुलाना (गन्नौर) परीक्षा केन्द्र पर आज की सेकेण्डरी की गणित विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि उप-मण्डल प्रश्र-पत्र उडऩदस्ता गन्नौर(सोनीपत) द्वारा अहुलाना (गन्नौर) पर नियुक्त पर्यवेक्षक आजाद सिंह व कृष्णा को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया है। शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अन्तर्गत आगामी कार्यवाही के लिए लिख दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.