पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी कर कलेसर नेशनल पार्क से चोरी की गई खैर की लकड़ी बरामद की है। वनरक्षक देवव्रत की शिकायत पर लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम व वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
वन विभाग की चिकन बीट वनरक्षक देवव्रत ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चिकन के समीप लकड़ी तस्करों ने लकड़ी को खेतों में छिपाकर रखा है। लकड़ी तस्कर चोरी की गई लकड़ी को मार्केट ले जाने की फिराक में हैं। इस पर वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी कर एक पिकअप में खैर की लकड़ी लोड करते समय तस्करों को पकड़ने की कोशिश की। लकड़ी तस्कर अंधेरे में भाग गए। इनकी पहचान कर पुलिस को शिकायत दी गई है।
थाना प्रताप नगर में लकड़ी तस्करी के आरोपी मुस्तकीम, उस्मान, तासीम, लोबान, राशिद, कामिल, कासिम, असलम, तारीफ, हसन के खिलाफ वन सुरक्षा अधिनियम व वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। तस्करों से पकड़ी गई लकड़ी को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.