लॉरेंस के नाम से फिरौती मांगने वाले 3 आरोपी दबोचे:बिलासपुर के कपड़ा व्यापारी से मांगे थे 20 लाख, घर के बाहर किया था हवाई फायर

यमुनानगर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - Dainik Bhaskar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

हरियाणा के यमुनानगर में कपड़ा व्यापारी से लॉरेंस के नाम से 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारदात में प्रयोग बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

एसपी मोहित हाडा ने कहा 19 की रात को जगदंबा क्लाथ हाउस बिलासपुर के मालिक से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के लिए उसके घर पर आरोपियों ने धमकी भरा पत्र लिखकर फेंका था। इसकी शिकायत मिलने पर थाना बिलासपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपियों का सुराग लगाने के लिए कई टीमें गठित की गईं। टीम ने कार्रवाई करते हुए 24 रात को नाकाबंदी के दौरान मुख्य आरोपी नितेश कुमार उर्फ नीतीश निवासी गांव चंदाखेडी, शरणप्रीत सिंह उर्फ शराणी निवासी बेदी कॉलोनी चंदाखेडी रोड बिलासपुर, अभी निवासी गांव चंदाखेडी को गिरफ्तार किया। इनसे वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद भी कर लिया गया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 19 को जब धमकी वाला पत्र जगदम्बा क्लाथ हाउस बिलासपुर के मालिक के घर पर फेंका था तो उन्होंने अवैध हथियार से एक हवाई फायर भी किया था। इस पर संबंधित धारा लगाई गई है।

तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी नीतेश कुमार पर पहले भी छीना-छपटी करने, अवैध असला और एक मारपीट का मुकदमा दर्ज है।

खबरें और भी हैं...