कोटड़ा खास गांव के किसान जयचंद के 11 दिन पहले चोरी हुए कृषि यंत्र व लोहे का समान अहड़वाला एससी बस्ती मोड के समीप कबाड़ी की दुकान से बरामद हुअा। यह सामान जयचंद ने खुद पकड़ा। जानकारी के मुताबिक जयचंद ने बिलासपुर पुलिस स्टेशन में 11 दिन पहले शिकयत दी थी कि उसके मकान से करीब 25 हजार रूपये के कृषि यंत्र व लोहे का समान चोरी हो गया। 11 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहेे। लेकिन किसान जयचंद ने अपने स्तर पर खोजबीन कर सामान का पता लगाया।
वह अहड़वाला हरिजन बस्ती के पास कबाड़ी की दुकान पर ग्राहक बनकर गया और ट्रैक्टर की टोपलीन व कुछ अन्य पुराना समान पूछा।कबाड़ी ने जयचंद को समान दिखाया। जयचंद ने चोरी हुआ समान पहचान लिया। उसने अपने गांव के कुछ लोगों को फोन पर सूचना दी। मौके पर काफी ग्रामीण व भाकियू सदस्य रमेश अहड़वाला टीम के साथ पहुंचे। उन्हाेंने 112 नंबर व बिलासपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी कबाड़ी की दुकान से जयचंद द्वारा बताए समान को पुलिस स्टेशन ले गए। जयंचद, सलीन्द्र, राजबीर, रणबीर, रमेश चंद ने पुलिस से कबाड़ी पर कार्रवाई की मांग की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.