खाद्य पूर्ति व्यापार संघ की मीटिंग व्यापार संघ के प्रदेश कार्यालय यमुनानगर में हुई। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला और यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश सेठ ने की। रणजीत चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल का लक्ष्य सभी उद्योगों से लेकर गांव और शहर में 24 घंटे बिजली देने का है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा नए बिजली घर बनाने का लक्ष्य है।
बिजली लाइनों को छोटा करना, ताकि ब्रेकडाउन जल्दी अटेंड हो जाए। सभी पुरानी और जर्जर तारों को बदला जाएगा, ताकि उपभोक्ता को नियमित बिजली मिल सके। घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार चाहती है कि व्यापारी से लेकर मजदूर को किसी तरह की दिक्कत न आए। इसी सोच पर सरकार काम कर रही है।
मौके पर महिला विंग के जिलाध्यक्ष मीतू सलूजा, विजय बब्बर, डॉ. विभा गुप्ता, मधुर मीणा, सिल्की जैमिन, उषा बख्शी, स्वामी आदित्य, नरेश कुमार, रामपाल गुर्जर, कमलप्रीत सिंह, विकास सहगल, लोकेश बंसल, संजीव ओबरॉय, अनिल वोहरा, प्रदीप ग्रोवर, गुरमीत चावला, परमिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, गुलशन करवल, नरेंद्र राणा, अरुण सेठी, दुर्गादास, मोहित चोना, संजीव कुमार व अशोक कुमार भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.