महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी में कंप्यूटर विभाग के सौजन्य से टेंपलेट मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्राचार्य डॉ. पीके वाजपेयी ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बदलते युग के साथ चलना चाहिए। विभागाध्यक्ष प्राे. रणदीप ने कहा कि हर जगह कंप्यूटर के डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग हो रहा है।
विद्यार्थियों ने सर्टिफिकेट के टेंपलेट एमएस वर्ड का उपयोग करके डिजिटल रूप में बनाए। विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। प्रतियाेगिता में बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रथम वर्ष वंश प्रथम, बीसीए प्रथम वर्ष से योगेश द्वितीय व बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रथम वर्ष की तनु तृतीय रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.