जगाधरी की सड़काें पर डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल डिविजन की ओर से रविवार से जगाधरी शहर की मेन सड़क पर डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू किया गया। इन प्रोजेक्ट पर लगभग 4 करोड़ की लागत आएगी। यह कार्य रक्षक विहार से अग्रसेन चौक, रक्षक विहार से जिला जेल चौक, प्रतापनगर नेशनल हाईवे पर 2.6 किलोमीटर, इएसआई अस्पताल से अग्रसेन चौक, बूड़िया चौक, सम्राट मिहिर भोज चौक तेलीपुरा त्रिकोणी चौक तक किया जाएगा।
डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगने से रात के समय सड़कों पर उजियारा रहेगा। आवागमन में सुविधा के साथ ही सुरक्षा का माहौल बनेगा। एक वर्ष में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को चौड़ा कर नवीनीकरण किया जाएगा। शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि वह जगाधरी विधानसभा में लगातार विकास कार्य करा कर जगाधरी क्षेत्र को उन्नत विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए प्रयासरत हैं। जगाधरी शहर में नागरिकों की सुविधा के लिए पीने के पानी के नए ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं। पानी का साफ पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जा सके। मानसून सीजन में जलभराव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पूरे जगाधरी शहर में सीवरेज की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.