क्लास वन और टू के प्रमोशन में आरक्षण लागू करने व अन्य मांगों को लेकर हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के बैनर तले अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों ने तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। संघ के जिला महासचिव विजेंद्र टंडन ने कहा कि क्लास 1 और 2 में पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जाए, ताकि समाज के ज्यादा से ज्यादा युवाओं की सरकारी विभागों में भागीदारी बढ़े। राज्य उपप्रधान सतपाल ने कहा कि 35 हजार रिक्त पदों पर एससी कर्मचारियों का बैकलॉग पूरा किया जाए। प्रेस प्रवक्ता रवि नागरा ने कहा कि कौशल रोजगार निगम पोर्टल व आउटसोर्सिंग नीति को बंद कर सरकार सीधी भर्ती करे। या इन भर्तियों में आरक्षण व्यवस्था लागू की जाए। जिला कोषाध्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का आधारभूत ढांचा दुरुस्त किया जाए। जिससे शिक्षा का अधिकार कानून 2009 की पालना हो।
राज्य कार्यकारिणी सदस्य जय किशन ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में किसी भी बच्चे से कोई भी शुल्क न लिया जाए। एनजीओ के माध्यम से भर्तियां बंद की जाएं। जिला उप प्रधान कमल किरण ने कहा कि तबादला प्रक्रिया को दुरुस्त करके तबादले नियमित किए जाएं। ब्लाॅक जगाधरी के प्रधान संजीव भगल ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग का उत्पीड़न होने पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.