राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुसिंबल में प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को ज्ञानदान कॅरिअर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ। बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर पवन कुमार मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को सही कॅरिअर चुनने के लिए जागरूक किया। बताया कि वे सामान्य ग्रामीण परिवार से हैं। शिक्षा पूरी करने के लिए वे प्रतिदिन 7 किलोमीटर पैदल चलते थे। मुश्किलों से न घबरा कर केवल लक्ष्य पर नजर रखनी चाहिए।
इससे सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी । पवन कुमार ने विद्यालय प्रांगण में 2 पौधे भी रोपे। कार्यक्रम में अध्यापक रविंद्र विजया, प्राध्यापिका सुनील पुरी, गीता शर्मा, ज्योति ठाकुर, प्रदीप कुमार, रणधीर कुमार, जसवीर, रीना, परमजीत कौर, सुखविंदर कौर ने सहयोग दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.