सेठ जयप्रकाश पॉलिटेक्निक दामला में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। स्टाफ एवं छात्रों ने मतदान की शपथ ली। प्रधानाचार्य अनिल कुमार बुद्धिराजा ने छात्रों को राजनीतिक रूप से जागरूक होने और जिम्मेदार मतदाता बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को जागरूक किया कि जो छात्र 18 वर्ष के हो गए हैं।
जिनकी अभी तक वोट भी नहीं बनी, वे अपने आसपास के सरकारी स्कूल में जाकर बीएलओ से मिलकर अपना वोट बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में वोट का बहुत महत्व है, अगर हम अपने वोट का सही इस्तेमाल करें तो हम अपने देश के लोकतंत्र को और मजबूत बना सकेंगे। इस मौके पर स्टाफ सदस्यों ने भी छात्रों को वोट की शक्ति का महत्व बताया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.