नेशनल पब्लिक स्कूल में शूटिंग के खिलाड़ी सम्राट राणा ने बच्चों को शूटिंग की बारीकियों से अवगत कराया। बताया कि जब तक वे जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे तब तक कुछ हासिल नहीं कर सकते। बच्चों के लिए कराई जूनियर प्रतियोगिता में वैष्णवी, निनांत, जीयूस, कृतिका, राघवेंद्र चौहान, देव चौधरी, अनस, कर्णपाल, अंशिका ने भाग लिया। वैष्णवी प्रथम रही। कक्षा आठवीं, 9वीं एवं 10वीं से भरत, वंश कुमार, यश गर्ग, वरदान गाबा, अजय प्रताप, भवनीष, जशनदीप, जैसमिन कौर, योगेंद्र, वंशिका वंश कुमार, मोहित कुमार ने भाग लिया। भरत प्रथम रहा। प्रबंधक आरएस पुंडीर ने विद्यार्थियों को बताया कि खेल जीवन में अनुशासन सहित मेहनत करने की प्रेरणा देते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.