जानकी जी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने कार्यक्रम पेश किया। स्कूल प्रबंधक मदन मोहन गर्ग व स्कूल सचिव डॉ. प्रवीण गर्ग ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अंजू गोस्वामी ने माता सरस्वती की वंदना के साथ किया। उन्होंने बच्चों को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी का महत्व बताया।
बच्चों ने भाषण, देशभक्ति गीत, गिद्दा पेश किया। कक्षा पांचवीं के छात्र अभय शर्मा कक्षा छठी की छात्राओं व कक्षा सातवीं से छात्रा रिद्धि ने देशभक्ति गीत गाया। तानी शर्मा व तनिश कक्षा सातवीं ने कविता सुनाई। सातवीं कक्षा की छात्रा तृषा ने भाषण दिया। कक्षा सातवीं-आठवीं की छात्राओं ने गिद्दा पेश किया। माैके पर मोहन लाल शर्मा, सोनिया, गुरप्रीत कौर, सिमरनजीत, स्वाति, रीना चौहान व कृष्णा कांबोज भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.