कस्बे में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य सरकार के पिछले प्लान में शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक सीवरेज लाइन चल नहीं पाई है। उलटा लोगों की परेशानियां बढ़ गईं हैं। वार्ड-15 के मिस्त्री मोहल्ला निवासी अंकुश मल्होत्रा, राजन धीमान, विनी सलगोत्र, सुभाष व महेश ने बताया कि इस मोहल्ले में आने के लिए दो चौराहे हैं। एक चौराहे पर मैनहोल का ढक्कन गली के लेवल से बहुत ऊंचा उठा दिया गया है। दूसरे चौराहे पर गली का लेवल डाउन हो गया।
तीसरा गली भी नहीं बनाई गई, जिसकी वजह से दो पहिया वाहन चालक हर रोज दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। बच्चों और बुजुर्गों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बबलू ने बताया पिछले दिनों एक बुजुर्ग यहां गिर बुरी तरह घायल हो गए थे। मोहल्ला के लोगों का कहना है कि सीवरेज लोगों की सुविधा के लिए बिछाया गया था, लेकिन विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार की अनदेखी व लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मैनहोल का लेवल ठीक करवाया जाए व गली बनवाई जाए। गली में सफाई व्यवस्था बेहतर की जाए। नालियां अंटी रहती हैं। गंदा पानी गली में बहता रहता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.