हरियाणा के शिक्षकों ने शुक्रवार को यमुनानगर में एकत्रित होकर शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की पॉलिसी का एक बार फिर विरोध किया है । प्रदेश भर के अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में डेरा डाला और जमकर नारेबाजी की। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल के बीच 40 मिनट तक बातचीत के बाद अध्यापक निवास स्थान से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि अभी शिक्षा मंत्री ने मंगलवार तक का समय दिया है।
हरियाणा के हर जिले के कोने-कोने से अध्यापक जगाधरी में एकजुट हुए और अग्रसेन चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जगाधरी के गुप्ता पैलेस के सामने अध्यापकों ने धरना लगाकर पहले तो रणनीति बनाई और फिर शिक्षा मंत्री के आवास की तरफ कूच किया। सैकड़ों की संख्या में अध्यापकों का हुजूम जब शिक्षा मंत्री के आवास की तरफ नारों की गूंज से आगे बढ़ रहा था। अग्रसैन चौक पर पुलिस ने तगड़ी बैरिकेडिंग लगाई थी ताकि प्रदर्शनकारी अध्यापक आगे ना जा सके। प्रदर्शनकारी सड़क के बीच में ही बैठ गए।
हरियाणा विद्यालय संघ के राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा ने शिक्षा मंत्री के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री से दोबारा बातचीत हाेगी। फिलहाल मांगों पर सहमति नहीं बनी है। इस बीच शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि न तो अध्यापकों के पदों को खत्म किया जाएगा और ना ही अध्यापकों को कोई परेशानी होगी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.